स्मृति वन... एक कोशिश

on Monday, March 30, 2009

" जैसा नाम वैसा काम" यह कहावत राजीव गाँधी स्मृति वन पर लागू होती है। स्मृति वन एक ऐसा पार्क है जहाँ लोग अपने प्रियजनों के नाम पर किसी पेड़ को गोद लेते हैं या एक नया पौधा लगाते हैं। इस वन को 20 अगस्त ,1991में राजीव गाँधी की पुण्यतिथि पर तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिंहाराव के द्वारा स्थापित किया गया था। यह पार्क इन्द्रप्रस्थ पार्क और सराय काले खां के बीच स्थित हैं। इस पार्क में 500 रूपये का भुगतान कर एक पेड़ गोद लिया जा सकता है यह योजना दिल्ली नगर निगम द्वारा शुरू की है। आज दिल्ली में प्रदूषण की मात्रा का बढ़ना और पेड़ों की संख्या का कम होना जारी है ऐसे में यह योजना पर्यावरण को संतुलित करने में कारागर सिद्ध होगी। पार्क में 5000 पेड़ है जिनमे से 250 पेड़ पिछले साल (2008) में ही लगाए गये है। यहाँ पर ज्यादातर पीपल , बरगद , आम , गुलमोहर , अशोक के पेड़ है। लोग अपने प्रियजनों को पेड़ समर्पित करने के साथ-साथ हरित पर्यावरण बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।


प्रदूषण फैलाती बस
पिता द्वारा अपने बच्चे को समर्पित पेड़

भगवान दीदी जी की आत्मा को शान्ति दे

पीपल को पानी देता हुआ बच्चा

तेरी याद साथ है

1 comments:

PN Subramanian said...

यह एक बहुत अछि पहल है. हर शहर में ऐसे वन होने चाहियें.लोग भी बढ़ चढ़कर इस योजना में भाग लेंगे.
हमारी जानकारी में आज से ३० वर्ष पूर्व ही बिलासपुर (अभी छत्तीसगढ़ में) यह योजना क्रियान्वित की गयी थी और सफल रही.

Post a Comment