चाइल्ड केयर सेंटर

on Saturday, September 13, 2008

जयश्री
चाइल्ड केयर सेंटर एक ऐसा केन्द्र है जहाँ पर मानसिक रूप से विकलांग बच्चो को पढाया जाता हैं और उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाते हैं। इस सेंटर की स्पेशल एज्युकेटर ,नसीम फातिम का कहना है की इन बच्चो के साथ बहुत ही प्यार से पेश आना होता है और इन पर दुसरे बच्चो से ज्यादा ध्यान देना पड़ता हैं।
इस सेंटर में इन बच्चो को मानसिक विकार से लड़ने के साथ साथ व्यापारिक ट्रेनिंग भी दी जाती हैं। यहाँ पर उन्हें मोमबत्ती बनाना , ग्रीटिंग बनाना,और लिफाफे बनाना सिखाया जाता हैं। इन बच्चो में अलग -अलग विकलांगता हैं परन्तु इस सेंटर में इन सभी का उनकी विकलांगता से ध्यान हटाकर उनकी योग्यता पर ज्यादा ध्यान दिलाया जाता हैं। इन बच्चो के लिए यहाँ पर मनोचित्सिक को भी बुलाया जाता हैं।


सुबह की शुरुआत : बच्चो को व्यायाम कराते स्पेशल ओलंपियन ।


खेल-खेल में ध्यान लगना : मोत्ती की माला बनती हुई छात्रा ।


नन्हा चित्रकार : चित्र में रंग भरने की तेयारी ।


पढ़ने का खास तरीका : गिनती सीखता छात्र ।


देशभक्ति : तिरंगे को निहारती आँखे।

0 comments:

Post a Comment