बचपन

on Friday, November 14, 2008


14 नवम्बर को चिल्ड्रेन डे के रूप में मनाया जाता है। सभी बच्चे इस दिन खुशियाँ मनाते है पर इनमे से कुछ बच्चो को इस दिन के बारे में कुछ जानकारी ही नही होती उनकी जिंदगी इस दिन भी वैसे ही है जैसी बाकि दिन होती है। यह बच्चे भारत के अलग - अलग प्रदेशो से भाग कर एक सुहाने भविष्य के लिए दिल्ली आते है लेकिन दिल्ली की भीड़ में इनका बचपन खो सा जाता है।


मस्ती भरे पल
अनदेखी एल ओ सी मासूमियत
किसी की उम्मीद में

5 comments:

Anonymous said...

samaj ka yeh roop dekhne ka dhanywad. achche tasviren hai.

Unknown said...

i love these photographs

Unknown said...

yaar you hv a talent

Anonymous said...

कठोर और कड़वी तस्वीरें,
आगे भी तस्वीरों से सच्चाई को सामने लाती रहें की सुभकामना

सुशील छौक्कर said...

यह एक सच्चाई है। बहुत बधाई आपके काम को।

Post a Comment